देहरादून
विधान सभा चुनाव से ठीक पहले जनता के बीच सरकार की विकास योजना पहुचने की बजाय मंत्री विधायको के साथ ब्यूरोक्रेट्स के आए दिन विवाद खबरों की सुर्खिया बन रहे है | पाँच साल मित्र विपक्ष की भूमिका निभाने वाली कॉंग्रेस भी इन खबरो पर पहाड़ी ककड़ी की तरह खूब नमक मिर्च लगाकर पेश कर रही है | प्रदेश के बड़े बाबुओ {आईएएस} और मंत्री विधायकों के बीच की तूतू मै मै से इतना तो साफ हो ही गया है कि सरकार मे कुछ ठीक नहीं चल रहा है | चार साल चुप्पी साधने और सरकार से मलाई मिलने की उम्मीद पर अब तक इंतजार कर रहे विधायक और मंत्रियो को भी इस वक्त तवा गरम नजर आ रहा है अगर चोट ठीक पड़ी तो पराँठे सेंकने तय है |
– राज्यमंत्री रेखा आर्य और आईएएस अधिकारी वी षणमुगम के बीच चल रहे विवाद को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उच्च स्तरीय जांच गठित की है…..इस मामले की प्रमुख सचिव मनीषा पंवार जांच करेंगी……मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर राज्यमंत्री रेखा आर्य ने स्वागत करने के साथ ही कुछ सवाल खड़े किये हैं…..उनका कहना है कि क्या एक आईएएस अधिकारी दूसरे आईएएस की पारदर्शी और निष्पक्षता होगी…..और दोषी पाए जाने पर अधिकारी पर कार्रवाई होगी या नहीं यह भी सवाल है इस दौरान उन्होने कहा कि यदि जांच में वो दोषी पाई गई तो मुख्यमंत्री की ओर से जो भी कार्रवाई होगी उसके लिए वो तैयार है…..
रेखा आर्य, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)