देहरादून। रक्षा बंधन के पावन अवसर पर त्रिकोण सोसाइटी ने दो हजार से अधिक राखियां और मास्क सियाचिन में तैनात भारत के वीर सैनिको के लम्बे जीवन के कामना तथा शुभकामनाओं भिजवाई गयी। ये सभी राखियां और मास्क त्रिकोण सोसाइटी में कार्यरत महिलाओं द्वारा बनायीं गयी और कारिओस कॉन्सियस तथा स्टिच शॉप के सहयोग से इन सभी को सियाचिन बॉर्डर पर सैनिको को भिजवाई गयी।
त्रिकोण सोसाइटी, देहरादून द्वारा अभी तक चार हजार से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम चला रही है। सोसाइटी द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिया पिछले पंद्रह सालो से काम कर रही है। वोकल फॉर लोकल, गोइंग बैक टू नेचर, थ्रू क्लस्टर फार्मिंग की अवधारणा पर काम करते हुए सोसाइटी द्वारा कई गाँवो को भी गोद लिया जा रहा है। अब किसानो के लिए कृषि आधारित रोजगार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। डॉ नेहा शर्मा डायरेक्टर, त्रिकोण सोसाइटी, देहरादून ने बताया कि हमारी संस्था में काम करने वाली महिलाओं द्वारा बनायीं गयी राखियां और मास्क देश की रक्षा में दिन रात बॉर्डर पर खड़े हमारे बहादुर सैनिको के लिए बनायीं गयी है और हम उनकी दीर्घ आयु और कुशल जीवन की प्रार्थना करते है । इस रक्षा बन्धन पर उन्हें उनके देश की बहनो की तरफ से शुभकामनाएं हैं। त्रिकोण सोसाइटी ने इस वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के समय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए घर से ही काम करने को प्रेरित किया और उनको जीवन यापन करने के लिए विभिन्न प्रकार रोजगार पूरक कार्यो की ट्रेनिंग भी दी गयी।