रूड़की
जॉइंट मजिस्ट्रेट ने जनऔषधि केंद्र किया सील
रुड़की के सिविल हॉस्पिटल में बने जन औषधि केंद्र पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने छापा मारा जहां पर जॉइंट मजिस्ट्रेट को बड़े पैमाने पर खामिया मिली हैं जिसके बाद जॉइंट मजिस्ट्रेट ने मौके पर ही जन औषधि केंद्र पर सील लगा दी है। दरअसल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को पिछले लंबे समय से सिविल हॉस्पिटल के जन औषधि केंद्र में निजी कंपनियों की दवाइयां रखने और दवाईयों के रेट लिस्ट न होने की लगातार सूचना मिल रही थी जिसे जॉइंट मजिस्ट्रेट ने गंभीरता से लेते हुए जन औषधि केंद्र का औचक निरीक्षण किया जहां पर बड़ी अनियमितताएं मिली हैं । सिविल हॉस्पिटल में बने जन औषधि केंद्र पर औषधि केंद्र के तमाम नियमों की अनदेखी की गई थी जिस ठेकेदार के नाम जन औषधि केंद्र आवंटित है वो भी मौके पर नहीं मिला दवाईयों की कोई मूल्य सूची नहीं लगाई गई थी। जन औषधि केंद्र पर अधिकतर निजी कंपनियों की दवाईयों का प्रयोग किया जा रहा था। जॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में भी जन औषधि केंद्र पर बड़े पैमाने पर खामिया मिली थी लेकिन ज़रूरी मानकों के तहत चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था लेकिन इस बार कोरोना महामारी के दौरान मरीज़ों की काफी भीड़ रही है। इस दौरान अस्पताल में बने जन औषधि केंद्र पर प्राइवेट कंपनियों की दवाइयां मिली हैं जो नियमानुसार नहीं रखी जा सकती। उन्होंने बताया कि जिनके नाम जन औषधि केंद्र का टेंडर है वो मौके पर नहीं है किसी अन्य व्यक्ति को जन औषधि केंद्र पर बैठाया गया है। जन औषधि केंद्र में बड़े पैमाने पर खामिया मिलने पर सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वो अब सभी जन औषधि केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण करेंगी।
नमामि बंसल (जॉइंट मजिस्ट्रेट रूडकी)