कोरोना काल में उत्तराखंड सरकार की तरफ से स्कूल खोले जाने के फैसले पर कांग्रेस पार्टी ने निंदा की है | कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि प्रदेश मे कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है, शिक्षा से महत्वपूर्ण जीवन है, जबकि राज्य सरकार सिर्फ केंद्र की गाइडलाइंन पर चल रही है | छात्रों के अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं बावजूद इसके सरकार स्कूल खोलने का आदेश दे रही है इस दौरान प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है|
बड़ा सवाल ये कि कोरोना से राजनैतिक दल इतना डरे हुए है तो सिर्फ बच्चो के स्कूल ही क्यो , सभी राजनैतिक कार्यक्रम, सभाए आदि पर भी क्यो प्रतिबंध कि बात नहीं करती है ? दरअसल बीजेपी काँग्रेस सभी दल अपने कार्यक्रम मे न तो सोसल डिस्टेन्स का पालन कर रहे है और न कोविड 19 कि गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क का उपयोग कर रहे है |
प्रीतम सिंह , प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस