मसूरी में स्वचालित मल्टीस्टोरी पार्किग निर्माण को लेकर हुई बैठक, जल्द किया जाएगा कार्य प्रारम्भ, 1000 वाहन क्षमता की होगी पार्किंग

Share Now

देहरादून। देहरादून के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के कार्यालय में मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चैहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से एक बैठक को सम्बोधित किया, जिसमें मसूरी में स्वचालित मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाये जाने पर चर्चा हुई। यह पार्किंग मसूरी के कैम्पटी रोड़ स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के निकट बनायी जाऐगी।
विधायक जोशी ने कहा कि मसूरी में पार्किंग की कमी के कारण जहां एक ओर जाम की समस्या बनी रहती है वही दूसरी ओर पर्यटन की दृष्टि से भी इसका नकारात्मक प्रभाव जाता है। मसूरी वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख पर्यटन नगरी है और वर्ष भर सैलानियों का आवागमन बना रहता है। उन्होनें पार्किंग की समस्या का हल प्राथमिकता पर करने को कहा। स्वचालित पार्किंग पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह उत्तराखण्ड में बनने वाली इस प्रकार की पहली पर्किंग होगी।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चैहान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण मसूरी में ऐसी पार्किंग बनाऐगा, जिसमें कम से कम एक हजार वाहन रुक सके। उन्होनें अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर इसका नक्शा बनाये जाने को कहा। उन्होंने बताया कि पार्किंग में डोरमेट्री, रेस्टोरेन्ट, अत्याधुनिक शौचालय सहित थियेटर निर्माण भी किया जाऐगा।
        वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से जुड़े तकनीकि सलाहकारों ने बताया कि मसूरी में पार्किंग निर्माण की आवश्यकता वर्तमान परिदृश्य के हिसाब से अति आवश्यक है। उन्होनें बताया कि कम भूमि में अधिक वाहनों के लिए पार्किग एवं मानव रहित पार्किंग पर भी जोर दिया जा सकता है। इस अवसर पर एमडीडीए के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा, सहायक अभियंता अतुल गुप्ता सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!