उत्तराखण्ड सरकार अब चुनावी मोड में आती नजर आ रही है|
सरकार ने अपने सभी मंत्रियों और दायित्व धारियों को सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं से जुड़ी जानकारी जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दे दी है| प्रथम चरण में सभी मंत्री जिलों में प्रवास कर विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों तक सरकार की सभी योजनाओं को साझा करेंगे जिसके बाद विधायक और जनपद स्तर के दायित्व धारी संगठन के पदाधिकारी ब्लॉक और गांव स्तर तक केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं और सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों को विस्तृत रूप से साझा करेंगे | ऐसे में यही कहा जा सकता है कि प्रदेश में भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार हो चुकी है |
-मदन कौशिक कैबिनेट मंत्री