देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने डोभालवाला स्थित मोदी किचन का जायजा लिया और वहां पर सेवा में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं को शाबासी दी। विधायक जोशी ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता सम्पूर्ण सामर्थ के साथ कोरोना की इस जंग को लड़ रहे हैं। उन्होनें यहां पर सैकड़ों भोजन के पैकेट भी तैयार किये। दोपहर करीब 12ः30 बजे विधायक गणेश जोशी अपने आवास से निकले और डोभालवाला में बनाई गयी मोदी किचन पहुॅचे। वहां पर उन्होनें जरुरतमंद लोगों के लिए जाने वाली रसद पैकिंग की और कार्यकर्ताओं से आवश्यक एवं दैनिक की जानकारी भी ली। विधायक जोशी ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि तक मोदी किचन को लगातार चलाया जाऐगा ताकि प्रत्येक व्यक्ति को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। विधायक जोशी ने बताया कि मोदी किचन के माध्यम से भी लगातार हजारों लोगों को भोजन के पैकेट प्रदान किये जा रहे हैं जिसमें बुधवार को गढ़ी कैंट में 600 पैकेट, जाखन में 1900 पैकेट, डोभालवाला में 400 पैकेट, सहस्त्रधारा में 300 पैकेट, मसूरी में 800 पैकेट एवं राजपुर में 1750 पैकेट भोजन का वितरण किया गया है। इस अवसर पर डीडी जोशी, अनुज रोहिला, कुलदीप रावत, प्रदीप रावत, हेमंत जोशी, एसके कोठारी, राकेश आदि उपस्थित रहे।