विधायक जोशी ने गल्जवाड़ी में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया

Share Now

देहरादून। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने ग्राम पंचायत गल्जवाड़ी में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पुश्ते गिरने से हुई परेशानी का निरीक्षण किया। उन्होनें मौके से ही जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी से वार्ता कर तत्काल पुश्तें लगाने को कहा। उन्होनें बताया कि यदि समय से पुश्ते न लगाये गये तो ग्रामीण के घरों को खतरा हो सकता है।
इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने सीआईएसएफ, वन विभाग एवं ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित किये गये वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और पौंधे रोपें। उन्होनें कहा कि पौंधे लगाने के साथ-साथ हमें इनके संरक्षण के प्रति भी जिम्मेदारी तय करनी होगी। इससे पहले विधायक जोशी ने आर्यनगर में वृक्षारोपण किया और कालोनीवासियों को पेड़ों के संरक्षण के प्रति जागरुक होने का आहवान किया। इस अवसर पर पार्षद योगेश कुमार, डा0 ओ0पी0 कुलश्रेष्ठ, ग्राम प्रधान लीला शर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति ढ़काल, वन विभाग के रेंजर एमएस रावत, सीआईएसएफ के निरीक्षक पीएस सजवाण उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!