पौधरोपण से विधायक का स्वागत- ऊंची सोच ऊंची पसंद

Share Now

राजकीय बाल विद्यालय में विधायक के स्वागत के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किया गया पौधारोपण ।

आनन्द जोशी, मैरू रैबार न्यूज ।

पूर्वी दिल्ली ।आज 18 अगस्त 2020 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय उच्चतम माध्यमिक बाल विद्यालय न्यू अशोकनगर पूर्वी दिल्ली द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य रकम सिंह तथा ए के गौड ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रोहित कुमार मेहरोलिया का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा शिक्षक होडिल सिंह ने विधायक को अंग वस्त्र व सुंदर चित्र भेंट किया । इसी दौरान क्रमानुसार शिक्षकों ने विधायक जी के टीम के सदस्यों सत्यनारायण बुटोलिया, शमसुद्दीन आजाद के साथ-साथ एसएमसी सदस्यों, विधायक प्रतिनिधियों आनन्द बल्लभ जोशी, सुजाता पाठक, समाजसेवियों आदि का पुष्पहार से स्वागत किया ।

इस अवसर पर विधायक जी तथा उनकी टीम ने सिरस पौंधे का पौधा रोपण किया । 4ई वार्ड आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री सौरव रस्तोगी, विधायक प्रतिनिधि आनन्द बल्लभ जोशी सहित उप प्रधानाचार्य रकम सिंह, ए के गौड़, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी होदिल सिंह शिक्षक बल्लू सिंह, ए के निमेष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने इस अवसर पर विभिन्न किस्मों के 20 पौधे लगाए । इनके अलावा इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के सहायक निदेशक सिद्धार्थ मोहंती एवं अबरार अली का भी पौंधारोपण में विशेष सहयोग रहा ।

इस अवसर पर विधायक ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षकों से कहा कि वे शिक्षा में और अत्यधिक सुधार करें । मैं स्कूल व शिक्षा से संबंधित शिक्षकों और विद्यार्थियो की समस्या का समाधान करूंगा । उन्होंने भविष्य में सीबीएसई विद्यार्थियों के अच्छे परिणामों की आशा व्यक्त की । उन्होने टीमवर्क करने पर बहुत जोर देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में कई क्षे्त्रों में सफलताओं के लिए टीम वर्क का विशेष योगदान रहता है । उन्होंने पर्यावरण को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमने इस वर्ष विधानसभा में ढाई हजार पौधे लगवाए हैं । जिससे हमारा क्षेत्र प्रदूषण तथा बीमारी मुक्त हो सके ।उन्होंने होदिल सिंह , सौरव रस्तोगी एवं अन्य लोगों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यों को निरंतर जारी रखें ।
सौरव रस्तोगी ने कहा कि जनहित के कार्यों के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा ।उन्होंने इस अवसर पर खुद को आमंत्रित करने के लिए होदिल सिंह तथा उप प्रधानाचार्य का तहे दिल से धन्यवाद किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!