स्वाद ही नही गढ़ भोज के औषधीय गुणों से प्रेरित प्रमुख बने सामाजिक एकता परिवार का हिस्सा

Share Now

प्रकृति की गोद में ईश्वर नहीं इंसान और प्रकृति के बीच सामंजस्य बनाते हुए एक दूसरे की जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी संसाधन दिए हैं आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंसान प्रकृति को या तो भूल जा रहा है या इसका दोहन करने में लगा हुआ है ऐसे में कोरोनावायरस बीच जब लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं सामाजिक एकता परिवार अलग-अलग विषयों पर आम लोगों के बीच सामंजस्य बनाते हुए पहाड़ के रीति रिवाज परंपराओं और समृद्ध संस्कृति को जीवित रखे हुए हैं। इसी कड़ी में उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती ठंडी गांव में सामाजिक एकता परिवार द्वारा के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर ब्लाक प्रमुख डुंडा ने न सिर्फ समिति के कार्य को सराहा बल्कि गढ़ भोज का आनंद लेते हुए इसे प्राकृतिक विटामिन से भरपूर बताया।

जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड डुंडा के अंतर्गत उपला गाजणा के ग्राम पंचायत ठाण्डी के नवयुवकों द्वारा 2017- 18 में गठित सामाजिक एकता परिवार ठाण्डी के कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र सिंह कोहली प्रमुख डुंडा ने किया।

इस दौरान प्रमुख के साथ अन्य बी0 डी0 सी0 सदस्य
भा0 ज0 पा0 ब्लॉक अध्य्क्ष डुंडा, मण्डल अध्यक्ष गाजणा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण प्रधान बागी, भड़कोट, कमद, कुमारकोट जालंग ठाण्डी औऱ क्षेत्र पंचायत सदस्य भड़कोट, कमद, ठाण्डी व अन्य संगठन के सदस्य उपस्थित रहे जिसमे सामाजिक एकता परिवार के उदघाटन के बाद स्थानीय देवी देवताओं की फुलाव brahamkamal को देखने व ग्राम पंचायत के रीति रिवाजों को देखने ग्राम पंचायत ठाण्डी के पंचायत चौक में उपस्थित हुए सामाजिक एकता परिवार के सदस्यों द्वारा तैयार गढ़भोज भी प्रमुख जी को परोसा गया जिसकी प्रमुख जी जमकर तारीफ की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!