प्रकृति की गोद में ईश्वर नहीं इंसान और प्रकृति के बीच सामंजस्य बनाते हुए एक दूसरे की जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी संसाधन दिए हैं आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंसान प्रकृति को या तो भूल जा रहा है या इसका दोहन करने में लगा हुआ है ऐसे में कोरोनावायरस बीच जब लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं सामाजिक एकता परिवार अलग-अलग विषयों पर आम लोगों के बीच सामंजस्य बनाते हुए पहाड़ के रीति रिवाज परंपराओं और समृद्ध संस्कृति को जीवित रखे हुए हैं। इसी कड़ी में उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती ठंडी गांव में सामाजिक एकता परिवार द्वारा के कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर ब्लाक प्रमुख डुंडा ने न सिर्फ समिति के कार्य को सराहा बल्कि गढ़ भोज का आनंद लेते हुए इसे प्राकृतिक विटामिन से भरपूर बताया।
जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड डुंडा के अंतर्गत उपला गाजणा के ग्राम पंचायत ठाण्डी के नवयुवकों द्वारा 2017- 18 में गठित सामाजिक एकता परिवार ठाण्डी के कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में शैलेन्द्र सिंह कोहली प्रमुख डुंडा ने किया।
इस दौरान प्रमुख के साथ अन्य बी0 डी0 सी0 सदस्य
भा0 ज0 पा0 ब्लॉक अध्य्क्ष डुंडा, मण्डल अध्यक्ष गाजणा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण प्रधान बागी, भड़कोट, कमद, कुमारकोट जालंग ठाण्डी औऱ क्षेत्र पंचायत सदस्य भड़कोट, कमद, ठाण्डी व अन्य संगठन के सदस्य उपस्थित रहे जिसमे सामाजिक एकता परिवार के उदघाटन के बाद स्थानीय देवी देवताओं की फुलाव brahamkamal को देखने व ग्राम पंचायत के रीति रिवाजों को देखने ग्राम पंचायत ठाण्डी के पंचायत चौक में उपस्थित हुए सामाजिक एकता परिवार के सदस्यों द्वारा तैयार गढ़भोज भी प्रमुख जी को परोसा गया जिसकी प्रमुख जी जमकर तारीफ की