उत्तरकाशी। जनपद के जिला चिकित्सालय, सामुदायिक व प्राथमिक सहित उप स्वास्थ्य केन्द्रों उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं का निगरानी समिति निरीक्षण करेगी। जिसमें निरीक्षण के दौरान समिति सदस्य अस्पताल में मौजूद संसाधनों सहित उनके रख रखाव आदि का सत्यापन भी करेगी।
जिला सभागार में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक लेते डीएम मयूर दीक्षित ने एडीएम तीर्थपाल सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील स्तर पर विभिन्न चिकित्सालयों में उपलब्ध सुविधाओं,संसाधनों के सत्यापन हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार की अध्यक्षता में समिति गठित कर सत्यापन करवाते हुए शीघ्र रिपोर्ट निगरानी समिति के समक्ष प्रस्तुत करें।
उन्होंने विभिन्न चिकित्सालयों में कोविड-19 के नियंत्रण एवं अन्य चिकित्सा सुविधाओं हेतु जनपद स्तर पर किये गये अभिनव प्रयासों तथा जनपद में चिकित्सीय सुविधाओं के सुदृढिकरण हेतु चिकित्सकों, संसाधनों की कमी के सम्बन्ध में किये गये कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट समिति के समक्ष उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्गा शर्मा, एसपी प्रदीप कुमार राय, सीएमओ केएस चौहान, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विपुल कुमार विश्वास, डा. हरेन्द्र कुमार यादव, अध्यक्ष बार ऐशोसिएशन महावीर प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित थे।