पंत नगर : जैविक खेती पर अधिक बल दिया जायेः जोशी

Share Now

पंतनगर/रूद्रपुर। गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में सोमवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों की गहनता से समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने वैज्ञानिकों से कहा कि जैविक खेती की महत्ता व आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जैविक खेती पर अधिक से अधिक बल दिया जाये। उन्होंने कहा कि यूनीवर्सिटी द्वारा किये जाने वाले शोध कार्यों का अधिक से अधिक लाभ कृषकों को मिले जिससे जिससे किसानों की आय में वृृद्धि की जा सके। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने संसाधनों का अधिक से अधिक विकास करे तथा उपलब्ध संसाधनों का सकारात्मक सोच के साथ उपयोग करे ताकि विश्वविद्यालय की आर्थिकीय में भी वृद्धि हो। समीक्षा बैठक से पहले कृषि मंत्री द्वारा देवकीनन्दन अग्रवाल स्टूडेन्ट सेन्टर का शिलान्यास किया गया। समीक्षा बैठक में सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं, निदेषकों एवं संकाय प्रभारियों ने अपने संकायों की उपलब्धियों को कृषि मंत्री के समक्ष रखा तथा भविष्य की योजनाओं से भी अवगत कराया। इस अवसर पर सचिव कृषि शैलेष बगोली, कुलपति, डा. ए.के. शुक्ला; प्रबंध परिषद के सदस्य तथा विष्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेषक, संकाय प्रभारी एवं अतिथिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!