देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आज त्रिवेणी घाट में भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु के लिए मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी एवं दीर्घायु जीवन की कामना की । मां गंगा में दुग्धाभिषेक करने के पश्चात श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया है । उन्होंने कहा है कि सशक्त राष्ट्र के रूप में देश दुनिया के साथ खड़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा है कि आज देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। इस अवसर पर जितेंद्र अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कुसुम कंडवाल, सुमित पवार, वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम, सचिन अग्रवाल, अनीता तिवारी, उषा जोशी, रजनी बिष्ट, राकेश अग्रवाल, रोमा सहगल, सीमा रानी, रेखा अशरफी ,जयंत शर्मा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।