आफत का सबब बनी बारिस
मसूरी
पर्यटक नगरी मसूरी में पिछले दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश बनी मुसीबत ।
गज्जी बैंड के पास देर रात भारी बारिश के चलते दुर्गा भट्ट के मकान का पुस्ता गिरने से घर के ऊपर खड़ी आल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त ।
आवासीय मकान को खतरा खौप के साये में परिवार।
दरअसल पहाड़ों की रानी मसूरी में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश जारी है भारी बारिश के चलते अब सड़कों मकानों के पुस्ते कमजोर पड़ने लगे है और अब धीरे धीरे भूस्खलन का रूप ले रहे हैं कल देर रात गज्जी बैंड के पास एक आवासीय भवन का पुस्ता गिरने से पुस्ते में खड़ी अल्टो कार क्षतिग्रस्त हो गयी पुस्ते का मलवा मकान पर आ गिरा जिससे स्थानीय निवासी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा स्थानीय निवासी दुर्गा भट्ट का आवासीय मकान खतरे की जद में है कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है
वहीं दूसरी और मसूरी शहर के टिहरी बस स्टैंड में भारी बारिश के चलते बस स्टैंड के निकट भूस्खलन से दुकान जमींजोद हो गयी स्थानीय दुकानदार को काफी नुकसान हुआ है