टिहरी
जिलाधिकारी इवा आशीष श्री वास्तव के कड़े निर्देशों के तुरंत बाद नरेंद्रनगर स्थित श्री देव सुमन राजकीय संयुक्त चिकत्सालय जो जिले का एकमात्र कोविड सेंटर है, में इलैक्ट्रोनिक पैनल लगाये जाने के साथ ही ऑक्सीजन प्लान्ट की टेस्टिंग सफल हुई
टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित श्री देव सुमन संयुक्त चिकित्सालय में आज ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग सफल हुई है,
जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ अभिषेक रुहेला,उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्र व इलैक्ट्रोनिक पैनल के इंजीनियर ईई युवराज सिंह ने आक्सीजन प्लांट का बारीकी से निरीक्षण किया।
बता दें कि पिछले वर्ष नरेंद्रनगर अस्पताल को कोविड सेंटर बनाया गया था, जहाँ पर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए,
अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया गया था,
किंतु इलेक्ट्रॉनिक पैनल न लगाए जाने के कारण अभी तक प्लांट मात्र शोपीस बनकर रह गया था,
अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों को अब ऑक्सीजन की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा,
इस प्लान्ट को 75 से 80 लाख की लागत से बनाया गया यह है प्लांट 24 घंटे में 80 बेड को ऑक्सीजन दे सकेगा।
ऑक्सीजन प्लान्ट की टेस्टिंग सफल होने से टिहरी जिले के लोगों को ऑक्सीजन के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा
टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग सफल होने पर हर कोई उत्साहित है
टिहरी डीएम के द्वारा किये गए इस कार्य को लेकर कोविड अस्पताल में भर्ती सभी कोरोना मरीजों में उत्साह है।
डीएम इवा ने कहा कि हम जिले में 250 से अधिक ऑक्सीजन बेड बनाने जा रहे हैं ,
जिसमें 100 बेड गंगा रिजॉर्ट ओर 100 बेड हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में बना रहे हैं ,ताकि कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की दिक्कत न हो,
जिलाधिकारी ने बताया कि कोरना काल के दौरान जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति है उनको दवाइयों के साथ साथ ऑक्सीजन की व्यवस्था करना हमारी पहली प्राथमिकता है।
कोरोना लहर की दूसरी महामारी में यह आक्सीजन प्लांट कोरोना मरीजों के लिए संजीवनी साबित होगी।