टिहरी। टिहरी विधानसभा क्षेत्र की आरओ अपूर्वा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी किशोर उपाध्याय को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि मीडिया समूहों तथा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रसारित सूचनाओं के आधार पर बीते गुरुवार को किशोर उपाध्याय ने नागणी, चंबा एवं नई टिहरी में वाहन रैली व पदयात्रा निकाली। जिसका संज्ञान लेते हुये आदर्श आचार संहिता, कोविड गाइडलाइन व आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम तथा धारा 144 का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अन्दर अपना लिखित प्रत्युत्तर देने को कहा है।