हल्द्वानी
पूर्व मे प्रदेश की हरीश रावत सरकार की जड़े हिलाने मे महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाले तत्कालीन कोंग्रेसी नेता हरक सिंह रावत पर सवाल उठाने मे हरदा ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
हल्द्वानी में नोटबंदी के 4 साल पूरे होने पर कॉंग्रेस ने बीजेपी की केंद्र सरकार को जमकर कोसा। हल्द्वानी प्रेस वार्ता करते हुए पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड में भवन निर्माण एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड में 400 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा की पिछली कांग्रेस सरकार ने बड़ी ही मेहनत से गरीब व मजदूरों के रजिस्ट्रेशन कराए थे और वर्तमान सरकार ने गरीबों के हक हकूक पर डाका डालते हुए चार सौ करोड़ का घोटाला कर डाला | गौरतलब है कि वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत इस कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रहे हैं हाल ही में उनको हटाया गया है और जिसके बाद कर्मकार कल्याण बोर्ड में एक के बाद एक कई कार्यवाही हुई हैं। अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसमें बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। हरीश रावत ने कहा कि वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग करते हैं कि इस भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए। जिससे कि इस भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हो
– हरीश रावत, पूर्व सीएम