
रूड़की के खानपुर विधानसभा की सीट पर अपने ही गढ़ मे बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह हुए पूरी तरह से हुए चित्त।
खानपुर विधानसभा के भरवाला गांव में चैंपियन का लोगों ने किया विरोध गांव में शव यात्रा निकालकर किया अंतिम संस्कार।
खानपुर विधानसभा के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की निकाली शव यात्रा। यात्रा में पूरे गांव के लोग रहे मौजूद।
अक्सर विवादों में रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा।
कल भी खानपुर विधायक के बेटे दिव्य प्रताप सिंह को कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर किया था विरोध।
ऑडियो वायरल होने के बाद खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर अभद्र भाषा का आरोप।
अपनी ही विधानसभा खानपुर में चारों तरफ चित हुए चैंपियन।
सत्ता के मद मे चूर होकर अपने ही लोगो को उनकी औकात बताना विधायक को भरी पड़ गया विधान सभा चुनाव 2022 से पूर्व एक तरफ बीजेपी जैसी पार्टी के सामने अनुशाशन समिति के सामने किरकिरी और फिर जन साधारण करायकर्ताओ द्वारा औकात बताने की धमकी | समय बादल रहा है राजाओ को समझ लेना चाहिए की लोकतन्त्र मजबूत हो रहा है साथ ही नयी पीढ़ी को राजज रानी अब किस्से कहनी मे भी पसंद नहीं आते है लिहाजा अपनी छ्वि को बदलने मे ही सुरक्षा है |