प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6328 पहुंची

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना  के 224 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 118 मामले हरिद्वार से हैं। इसके अलावा 48 नैनीताल, 30 ऊधमसिंह नगर, दस देहरादून, दस उत्तरकाशी, तीन अलमोड़ा, एक-एक मामले रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल में सामने आए हैं। वहीं, 109 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जबकि एम्स में एक मरीज की मौत हो गई। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6328 हो गई हैं, जबकि 3675 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान 2549 मामले एक्टिव हैं, जबकि 66 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 38 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।  

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ऋषिकेस में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित टिहरी निवासी एक कोरोना ससंक्रमित मरीज की मौत हो गई। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पौखाल, टिहरी गढ़वाल निवासी 28 वर्षीय युवक को बीती 22 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था, जो कि टुबोरक्लोसिस मेंइन्जेटिस बीमारी से ग्रसित था। संस्थान में भर्ती के बाद उसका कोविड सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उपचार के दौरान हृदयाघात से इस मरीज की मृत्यु हो गई। देहरादून जिला कारागार में 13 और बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अभी जांच चल रही है। देर शाम तक ये संख्या और भी बढ़ सकती है। जेल में कोरोना पॉजिटिव बंदियों की संख्या 46 पहुंच गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!