महाराष्ट्र के जालना में अकूत संपत्ति का खुलासा हुआ है. बडे कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी में 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला है. जिसमें 58 करोड़ कैश भी शामिल है. नोटों के बंडल देखकर इनकम टैक्स की टीम भी हैरान रह गई. यहां से 16 करोड़ की कीमत का 32 किलो सोना भी बरामद हुआ है… इसके अलावा करीब 300 करोड़ की प्रॉपर्टी के कागजात भी मिले हैं. माना जा रहा है कि, अभी इस केस में कई बड़े नाम बेनकाब हो सकते हैं.
बाजा बाराती – इनकम टैक्स की छापेमारी – कारोबारियों को रेड की भनक भी नहीं लगी । राहुल वेड्स अंजली के स्टिकर की चिट चिपकी हुई बारात गाड़ी से हुई छापेमारी।
कई गाड़ियों में दुल्हन हम ले जायेंगे के स्टीकर भी लगे हुए थे । 260 अधिकारी बाराती बनकर 120 गाड़ियों में कारोबारी के फार्म हाउस पर पहुंचे । उसके बाद गुलाबी नोटों के बंडल के बंडल निकलने लगे । जहां देखो वहां नोटों की बारिश। खास बात यह रही कि अधिकारियों ने छापामारी के दौरान कोड भी यह रखा था – “दुल्हन हम ले जायेंगे|
दुल्हन हम ले जायेंगे – महाराष्ट्र के जालना में आयकर विभाग ने स्टील और कपड़ा व्यापारी रियल एस्टेट डेवलपर के यहां छापेमारी की लेकिन इनकम टैक्स को इसके लिए बकायदा फिल्म स्क्रिप्ट लिखनी पड़ी । इसमें आयकर विभाग के अफसर बाराती बनकर आए और 390 करोड़ की लत का खुलासा कर दिया । एक मुखबिर से मिली खबर के बाद इनकम टैक्स की टीम ने किसी फिल्म की तरह किरदार चुने । प्लानिंग ऐसी कि किसी को भनक तक न लगे रेड की खबर लिखने को नाशिक पुणे थाने और मुंबई के अधिकारियों को शामिल किया । 260 अधिकारियों को सभी ने अपनी गाड़ियों पर दूल्हे और दुल्हन के स्टीकर लगाए थे जिससे ऐसा लगे कि सब आए अधिकारी बारात में जा रहे हो और कोड वर्ड था दुल्हन हम ले जायेंगे ।
इस छापेमारी के बाद जिन लोगों पर मुकदमा चलाया गया उनमें औरंगाबाद का एक नामी बिल्डर और बिजनेसमैन भी शामिल हैं यहां से मिले 58 करोड़ कैश को गिरने में 13 घंटे लगे। नोटों को गिरने के लिए 12 मशीनें मंगाई गई सूत्रों के मुताबिक नासिक इन्वेस्टिगेशन एंड डिटेक्शन डिवीजन के तहत औरंगाबाद की टीम को मिली जानकारी के अनुसार जालना में चार बड़े स्टील मिलों ने कारोबार से कई करोड़ रुपए की सर प्लस इनकम की थी और उसका अवैध लेनदेन किया इसके बाद इन कारोबारियों पर आयकर विभाग की टीम ने शिकंजा कसा । छापेमारी में स्टील कारोबारियों में से 33 के पास नकदी के साथ सोने के आभूषण सोने के बिस्कुट सोने की ईंट और हीरे भी मिले हैं