देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका तहसील दिवस पर तहसील सदर में कैम्प आयोजित करते हुए अविवादित विरासतन मामलों के निस्तारण के निर्देश के क्रम में तहसील सदर में तहसील दिवस विशेष शिविर आयोजित करते हुए अविवादित विरासतन मामलों का निस्तारण, अविवादित दाखिला खारिज के साथ ही जनमानस की पेंशन, प्रमाण पत्र आदि समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है। तहसील दिवस पर जिलाधिकारी ने स्वयं कोर्ट में बैठकर पायलिया निकलवाई एवं मामलों का निस्तारण करवाया। जिलाधिकारी की पहल पर आयोजित विशेष दाखिला खारिज शिविर में 2125 विवादित विरासत का निस्तारण। 4 विवादित तथा 10 वाद जो लंबे समय से तहसीलादार कोर्ट में चल रहे वादों का हुआ निस्तारण।