रामनगर। एप बनाकर रामनगर के चार लोगों से हुई 17 लाख की आनलाइन ठगी मामले में पुलिस ने जम्मू कश्मीर के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि जम्मू के ही दो आरोपित अभी फरार है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के मो. राहिल, मो. जिशान व सुरेश अग्रवाल आनलाइन ठगी के झांसे में आ गए थे। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि ठगी का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी।
एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा द्वारा की गई ठगी की जांच के दौरान सर्विलांस की मदद से हरिद्वार के कर्नाटक बैंक में बैंक से मिले केवाईसी व दस्तावेज से पंजग्रेन थाना मुंजाकोट जिला राजौरी जम्मू कश्मीर निवासी अब्दुल परवेज पुत्र कदीर हुसैन का नाम सामने आया था। जिसे शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने दो साथी जम्मू कश्मीर के राजौरी निवासी मो. तारीक अनवर पुत्र मो. अनवर व गंभीर मुगल मंजाकोट राजौरी जम्मू कश्मीर निवासी मो. मुज्जमिल चौधरी के नाम बताए हैं।
जम्मू कश्मीर के तीन युवकों ने एक बिट ग्लोबल मोबाइल एप बनाया। एप का लिंक उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। उनके द्वारा आनलाइन दस डालर यानि साढ़े सात सौ रुपये निवेश करने पर एक डालर यानि 75 रुपये का लाभ देने का झांसा दिया गया था। पैसा निवेश करने के बाद कुछ समय तो उन्हें दिया गया। इसलिए रामनगर के लोग इससे जुड़ते गए और 17 लाख रुपये एकत्र होने पर ठगों ने एप बंद कर दिया। आरोपित अब्दुल नौकरी की तलाश में जम्मू से हरिद्वार पिरान कलियर आकर किराए के कमरे में रहने लगा। यहां उसकी पहचान तारीक व मुजम्म्लि से हुई। जो साफ्टवेयर के जानकार थे। जिसके बाद तीनों ने एक साफ्टवेयर खरीदकर ठगी करने की योजना बनाई।