पटेलनगर पुलिस ने दबोचा 25 हजार का ईनामी

Share Now

देहरादून। दो साल से धोखाधड़ी व गैंगस्टर मामले में फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी बदमाश को पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी ने फरार एवं वांछित ईनामी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की थी। पुलिस टीम ने जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए वाँछित व फरार ईनामी आरोपियों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। जिसमे पुलिस टीम अलग-अलग स्थानो मे रवाना की गई। इसी क्रम मे मुखबिर की सूचना पर आरोपी तालिब पुत्र जाकिर हुसैन निवासी मदीना कालोनी लाहस्वाडा थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को जो कि 25 हजार के ईनामी अपराधी है को चन्द्रमणी चौक से गिरफ्तार किया गया। जो विगत 2 वर्ष से धोखाधडी व गैंगस्टर के मामलों मे फरार चल रहा था। इसके विरुद्व थाना पटेलनगर पर धोखाधडी, आपराधिक षडयन्त्र रचने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसे संगीन अपराधो के विभिन्न मामलें दर्ज है। इसके आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही थी।
ईनामी बदमाश तालिब को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर सूर्य भूषण नेगी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहन सिह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल अरशद अली, राजीव कुमार, रणवीर प्रजापति व कैलाश पंवार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!