
वाहनो से वैटरी चोरी , व निर्माणाधीन मकानो से सरिया व बिजली की तार आदि चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए पटेल नगर पुलिस ने गिरोह के 07 सातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर , अभियुक्तों के कब्जे से 02 लोहे के जैक, व कॉपर का जला तार लगभग 01 किलो, व 01 लोहे का पाना, 02 अदद वाहनो की वैटरी Amaroan black कम्पनी के व लगभग 04 किलो बिजली की तार कट पीस, व 25 mm की 13 सरिया, और घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0 UK07CA-4578 (महेन्द्रा बुलेरो) बरामद कर लिया है ।
घटना का विवरण-
प्रशासनिक अधिकारी सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल हरिद्वार बाईपास रोड ब्राहमणवाला गिरीश चमोली ने कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून व श्रीमती शबिस्ता जबी निवासी श्रद्वा एनक्लेव सेवलाकला देहरादून व हरीश वादवा पुत्र श्री के0 एल0 वादवा निवासी 397/360 राजेन्द्र नगर स्ट्रीट नं0-11 कौलागढ रोड देहरादून के थाना पटेलनगर पर अलग-अलग लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके वाहन व निर्माणाधीन मकानो से वैटरी व बिजली के तार, सरिया आदि चोरी होने के सम्बन्ध मे लाकर दाखिल की । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर मे अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्व अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त क्रम मे पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूडी द्वारा वैधानिक कार्यावाही करने के निर्देश दिये गये । जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी सदर श्री नरेन्द्र पन्त के निकट प्रयवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर श्री रविन्द्र सिह यादव द्वारा स्वयं के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई ।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः-
पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ कर घटनास्थलों के आस-पास लगे CCTV कैमरे तथा आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 38 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुये पूर्व मे प्रकाश मे आये संदिग्ध व्यक्तयों से पूछताछ की गयी । इसके अतिरिक्त पूर्व में टप्पेबाजी चोरी मे प्रकाश में आये अभियुक्त गणों, जमानत व पैरोल पर चल रहे अभियुक्त गणों का सत्यापन किया गया । जिसके क्रम में पुलिस टीम को दिनांक 28-02-2022 को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ सन्दिग्ध व्यक्ति कारगी,ISBT चौकी क्षेत्र ट्रान्सपोर्टनगर के विभिन्न स्थानो पर घूमते हुए दिखाई दे रहे है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा थाना पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत उक्त स्थानो पर पुलिस बल नियुक्त कर वाहनो की चैकिग कराना शुरु किया । जिसके क्रम मे पुलिस टीम द्वारा वाहन सं0- UK07CA-4578 (महेन्द्रा बुलेरो) सामने से आता दिखाई दिया जिस पर कुछ व्यक्ति सवार है को रोककर पकड़ने मे सफलता हासिल की । पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो उनके द्वारा अपना नाम क्रमशः मौ0 शाहिब, नफीस, मौ0 शाकिब, शाहिल, रजनीश, शाहरुख व शानू उर्फ शाहरुख बताया और पूछताछ करने पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानो व निर्माणाधीन मकानो से चोरी करना स्वीकार किया और अपनी गलती की माफी मांगने लगे । अभियुक्तो के कब्जे से 07 सातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , अभियुक्तों के कब्जे से 02 लोहे के जैक, व कॉपर का जला तार लगभग 01 किलो, व 01 लोहे का पाना,02 अदद वाहनो की वैटरी Amaroan black कम्पनी के व लगभग 04 किलो बिजली की तार कट पीस, व 25 mm की 13 सरिया, व घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0 UK07CA-4578 (महेन्द्रा बुलेरो) बरामद किया गया । अभियुक्त गणो को कारण बताकर गिरफ्तार किया गया व बरामदा माल को कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्त गणो को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम / पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-
1- मौ0 शाहिब पुत्र यामीन निवासी छोटी मस्जिद मेंहूवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष ।
2- नफीस पुत्र हनीफ निवासी छोटी मस्जिद मेंहूवाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष ।
3- मौ0 शाकिब पुत्र मौ0 इशाक निवासी आजाद कालोनी आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष ।
4- शाहिल पुत्र मौ0 उमर निवासी गुप्ता कालोनी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 22 वर्ष ।
5- रजनीश पुत्र नेत्रपाल निवासी ग्राम दैधनौर थाना नकुढ जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र- 22 वर्ष ।
6- शाहरुख पुत्र हनीफ अहमद निवासी माही ग्रान्ड मच्छी मौहल्ला थाना सिविल लाईन रुडकी जनपद हरिद्वार उम्र- 28 वर्ष ।
7- शानू उर्फ शाहरुख पुत्र मुन्नफैद निवासी रामपुर चुंगी ग्रीन पार्क कालोनी रुडकी थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार उम्-23 वर्ष ।
अभियुक्त गण-से बरामदगी का विवरणः- =======================
1- लोहे के जैक- 02
2- कॉपर की जली हुई तार- 01 किलो,
3- लोहे का पाना-01
4- वाहनों की बडी वैटरी Amaroan black कम्पनी की-02
5- बिजली की तार कट पीस-04 किलो
6- सरिया 25 mm की-13
7- घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0 UK07CA-4578 (महेन्द्रा बुलेरो)
निर्देशन / पर्यवेक्षण अधिकारी
1-श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ।
2-श्री नरेन्द्र पन्त क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून ।
पुलिस टीम –
1- श्री योगेश दत्त उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 विनोद बचकोटी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 कैलाश पंवार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-कानि0 चक्षु कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6-कानि0 सुमित कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
SOG टीम- =======================
- कानि0 किरन
- कानि0 आशीष