विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतगणना पूरी होते ही बीजेपी के लिए शुभ समाचार आया कि जनपद पौड़ी की 6 विधानसभा सीटें भाजपा के पक्ष में जा रही है। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गयी थी और दोपहर बाद से भाजपा के पक्ष में रुझान आने शुरू हो गए थे। श्रीनगर विधानसभा को छोड़कर सभी सीटों में भाजपा बढ़त में चल रही थी वहां भी अंतिम राउंड समाप्त होते ही परिणाम भाजपा के पक्ष में रहे।
विजेता प्रत्यासियों ने इसे संगठन की जीत बताया है, उन्होने बताया कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में सभी लोगो का विकास किया सभी तबके के लोगो को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का काम किया गया है जिसका परिणाम है कि जनता ने उनका साथ देते हुए उन्हें फिर से विजयी बनाया है और सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में विकास करने का काम किया जाएगा।