पौड़ी :मलबे के नीचे दबने तीन महिला मजदूरों की मौत

Share Now


-प्रदेश सहित जनपद पौड़ी में बारिश का कहर लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद पौड़ी के अंतर्गत आने वाले लैंसडाउन तहसील के समखाल में मलवा आने से 5 लोग मलबे के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर राहत व बचाव कार्य जारी किया गया। जिसके उपरांत मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। मलबे के दबे 5 लोगों में से 2 लोगों को मामूली चोटें आई है जिनको उपचार हेतु बेस अस्पताल कोटद्वार भेज दिया गया है। जबकि तीन अन्य महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

जिलाधिकारी पौड़ी डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि लैंसडाउन के अंतर्गत आने वाले समखाल में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों के टेंट में मलवा आने 5 मजदूर मलवे के नीचे दब गए। जिनमें से दो लोगों को मामूली चोट आई है जिनको उपचार के लिए वेस अस्पताल कोटद्वार रेफर किया गया है। जबकि 3 महिला मजदूरों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। उन्हें बताया कि संबंधित अधिकारी को मृतकों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने आम जन से निवेदन किया है कि वे आपदा जैसे किसी भी घटना की तत्काल सूचना आपदा कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराएं। जिससे तत्काल वहां पर राहत और बचाव कार्य शुरू किया जा सके।
डॉ विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी पौड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!