पौड़ी : covid केयर सेंटर से ही संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा – sdm ने किया निरीक्षण

Share Now

 लोगो को कोरोना महामारी से बचाने कि उम्मीद को उस वक्त बड़ा धक्का लगा जब मालूम हुआ की खुद पीडब्ल्यूडीबारातघर में बना  कोविड केयर सेंटर खुद संक्रमण फ़ैलाने का कारन बन रहा है |                                                                                          भगवान सिंह पौड़ी                          

       पौड़ी  नगर के आकाशवाणी केंद्र के समीप स्थित  पी0 डब्ल्यू0 डी0  बारात घर में संचालित कोविड- केयर सेंटर के ड्रेनेज सिस्टम ठीक न होने पर मोहल्ले वालों ने नाराजगी जताते हुए जिला प्रशासन से समस्या निदान के लिए गुहार लगाई है , जिसको देखते हुए एसडीएम सदर श्याम सिंह राणा ने  स्थलीय निरीक्षण किया | मोहल्ले वालों का कहना है कि कोविड- केयर सेंटर का ड्रेनेज सिस्टम ठीक न होने के कारण कोविड- केयर सेंटर में आइसोलेशन में रह रहे लोगों द्वारा दैनिक उपयोग किए जा रहे पानी की निकासी ठीक नहीं होने के कारण वह पानी पीछे के मकानों की तरफ निकल रहा है जिससे मोहल्ले में भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है|  ओल्ड पूल्ड हाउस मोहल्ले के निवासियों ने जिला प्रशासन से कोविड केयर सेंटर की निकासी ठीक करने की अपील की है। एसडीएम एसएस राणा ने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए निर्माण खंड पौड़ी को निर्देशित कर दिया गया है कि जहां कहीं भी लीकेज हो उसे तुरंत ठीक कर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!