वन्य जीवो पर कोरोना का खतरा _ 15 मई तक वन इलाके में पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंध

Share Now

इन्सान तो कोरोना की मार से बच नहीं पा रहे है उधर वन्य जीवो के भी इसकी चपेट में आने की खबर से वन महकमा सतर्क हो गया है | और विभाग ने वन इलाको पार्क सेंचुरी अदि में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है |


जोशीमठ इलाके में बढ़ते कोरोना के कहर के चलते अब उच्च हिमालयी बन्यजीव जंतुओं पर भी कोरोना का खतरा मंडरा रहा है,जिसको लेकर बन विभाग नें अब बुग्यालों,चारागाहों और नेशनल पार्क सेंचुरियों में अपने प्राकृतिक आवासों में विचरण करने वाले दुर्लभ वन्यजीव जंतुओ और पालतू जीवों के जीवन बचाने के लिए बन विभाग कड़े उपाय करने लगा है,जिसके तहत प्रदेश बन महकमे नें सूबे के सभी बन्यजीव अभ्यारणो पार्कों,सेंचुरियों,वफर ज़ोन आरक्षित बन्य छेत्रों में 15मई तक मानव गतिविधियों सहित पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है,जिसके चलते द्रोणागिरि घाटी के दुर्लभ पालतू जीव याकों के झुंड भी निचले छेत्रों से उपरी हिमालयी बुग्यालों की और रुख करने लगे है,बता दें कि ये दुर्लभ याक 1962से पूर्व नीति बॉर्डर पर भारत तिब्बत व्यापार की प्रमुख निशानी है जो अब विलुप्ति के कगार पर है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!