पौड़ी जिले के यमकेश्वर मे नदी किनारे मृत युवक की मौत का राज लक्ष्मणझूला थाना पुलिस ने खोल दिया है। पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
जनपद पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे के मुताबिक 13 जनवरी को यम्केश्वर के गाँव सिगडडी में नदी किनारे प्यारेलाल का शव संदिग्ध अवस्त्था मे मिला था।
16 जनवरी को मृतक के भाई चमन लाल ने हत्या की आशंका जताते हुए विक्रम सिंह पर शक जाहिर किया था।
गंभीर मामला होने की वजह से राजस्व पुलिस ने 19 जनवरी को यह मामला रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर किया
एसएसपी श्वेता चौबे ने तत्काल मामले के खुलासे के लिए लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद गुसाई को निर्देशित किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह को हरियाणा के जगादरी से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की
बाइट- श्वेता चौबे ,एसएसपी पौड़ी