पिछले पांच दिनों से ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग के बंद होने से अब लोगो में आक्रोश दिखने लगा है | एक तरफ जहा सड़क बंद होने से लोगों को आवश्यक सामग्री के साथ ही पट्रोल, डीजल नहीं मिल पा रहा है और लोगो को दैनिक कार्य मे दिक्कत होने लगी है वही मार्ग मे फंसे लोगो को बिना खाने पीने के परेसानी का सामना करना पड़ रहा है | उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा ग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण किया
श्रीनगर गढ़वाल, भगवान सिंह श्रीनगर गढ़वाल
एक तरफ मुख्यमंत्री मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तोताघाटी, तीनधारा, शिव मूर्ति, कौड़ियाला का हवाई निरीक्षण किया, वही जमीन पर हालात बिल्कुल अलग हैं. स्थानीय लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए हाथ पांव मार रहे हैं. श्रीनगर में लोग पेट्रोल -डीजल के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. सड़क बंद होने के कारण जरूरी सामानों के ट्रक यहां नहीं पहुंच पा रहे हैं. दूसरी तरफ सड़क ब्लॉक होने से ट्रक जगह-जगह फंसे हुए हैं. ऐसे में सुनसान पड़ी सड़कों पर ट्रक डाइवरों को इन हालातों में दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है. बात अगर सफर की करें तो लोगों को अब देहरादून जाने के लिए 700 तक का किराया चुकाना पड़ रहा है. देहरादून जाने में जहां पहले पांच घंटे लगते थे अब ये समय बढ़कर 8 से 9 घंटे का हो गया है. जिसके कारण लोगों में आक्रोश है.स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क जगह-जगह टूटी हुई है. उन्हें अपने काम के लिए देहरादून जाना था, लेकिन वे नहीं जा पा रहे हैं. साथ ही श्रीनगर में पेट्रोल की भी किल्लत हो गई है, जिससे सभी लोग परेशान हैं. ट्रक चालक गौतम सिंह रावत ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से सड़क पर फंसे हुए हैं. उन्होंने दो दिन से कुछ नहीं खाया है.
अब राजनीतिक दल भी आपदा के इस मुद्दे को तूल देने में लगी है. कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मंत्री प्रसाद नैथानी का कहना है कि सड़कों से लेकर पुल सभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं. भाजपा सरकार का विकास लोगों को सुविधा के बजाय कष्ट दे रहा है.