प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देहरादून दौरे को कांग्रेस ने राजनैतिक बताया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा देश के प्रधानमंत्री के रूप में कम व बीजेपी के नेता के रूप में ज्यादा रहा। श्रीनगर पहुॅचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर हर कोई उत्साह में था। उम्मीदें थी की प्रधानमंत्री विकास की बात करेंगे, महंगाई की बात करेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री ने देहरादून पहुॅचकर केवल जुमलों की बौछार की। कहा कि प्रधानमंत्री ने जिन योजनाओं का जिक्र अपने भाषण में किया वे सभी कांग्रेस के समय कि योजनायें हैं। साथ ही प्रधानमंत्री के गढवाली में संबोधन को भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मात्र एक राजनेतिक दाव बताया। कहा कि प्रदेश के लोगों की समस्यायें गढवाली में भाषण देने से ठीक नहीं होगी। बल्कि किस तरह पहाड़ की जवानी ओर पहाड़ का पानी पहाड़ के काम कैसे आये इस पर बात करने से होगी।