टिहरी
टिहरी के गजा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव का कार्यकर्ताओं ने गरमजोशी के साथ स्वागत किया..देवेन्द्र यादव के साथ सह प्रभारी और पीसीसी चीफ भी मौजूद रहे…आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेश प्रभारी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए बीजेपी सरकार के 4 साल को भ्रष्टाचार और बेरोजगारों से खिलवाड़ करार दिया…देवेन्द्र यादव ने कहा 4 साल की नाकामियों को छुपाने के लिए कांग्रेस ने सीएम का चेहरा बदला है जिसे प्रदेश की जनता समझ चुकी है…वहीं सीएम तीरथ सिंह रावत द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए बयान पर पीसीसी चीफ ने कहा सीएम ने मातृ शक्ति का अपमान किया है और महिलाओं को लेकर भाजपा के नजरिए को सीएम ने स्पष्ट किया है।