पंजाब में चोरी उत्तराखंड में खुलासा

Share Now

पंजाब में चोरी उत्तराखंड में खुलासा

जसपुर उधम सिंह नगर

चोरों के हौसले लगातार इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि एक राज्य से कर चुरा कर दूसरे राज्य में बेच देते हैं वही ऐसी घटना कुछ जसपुर क्षेत्र से सामने आई जहां डेली रूटीन की तरह पुलिस अपनी चेकिंग अभियान के तहत वाहन चेकिंग कर रही थी। सामने से आ रही कार को जब पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका और वाहन चालक से उस गाड़ी के पेपर मांगे गए मौके पर पेपर ना होने पर पुलिस को शक हुआ। तो पुलिस ने परिवहन एप पर उसी गाड़ी पर लिखे वाहन संख्या को सर्च किया तो गाड़ी का चेचिस नंबर और गाड़ी पर उपस्थित गाड़ी नंबर दोनों ही अलग-अलग थे। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला पंजाब के एक व्यक्ति की गाड़ी पिछले कुछ माह से लापता थी। जिसने वहां पंजाब पुलिस में चोरी की गाड़ी की भी रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी। वो जनवरी माह से लापता है ओर आरोपी नंबर प्लेट बदलकर गाड़ी चला रहा था। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी में सुखवंत सिंह है। जो काशीपुर का रहने वाला है। वंही पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है की गाड़ी चेकिंग के दौरान एक युवक को दबोच गया जिसके पास गाड़ी के कागज नही मिले चेचिस नंबर की मदद से पता लगा कि गाड़ी पंजाब की है ओर आरोपी नंबर प्लेट बदलकर यंहा गाड़ी चला रहा था पा वनहीँ पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी कोर्ट के माध्यम से पंजाब पुलिस को सुपर्द किया जाएगा

अक्षत प्रह्लाद कौंडे……..क्षेत्राधिकारी काशीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!