पिथौरागढ़: देश का अंतिम नहीं पहला गांव है- डीएम की तारीफ मे बोले केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट

Share Now

पिथौरागढ़ जिले के सीमांत क्षेत्र तहसील धारचूला के लगभग 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी में प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवशीय शिवोत्सव के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा प्रतिभाग किया गया। अपने भ्रमण के दौरान रक्षा राज्य मंत्री द्वारा भारत चीन सीमा पर कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग का निरीक्षण भी किया गया।

नदीम परवेज़ धारचूला

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुंजी में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम पर भी प्रतिभाग कर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 राष्ट्रीय ध्वज भी फहराए गए।


अजय भट्ट के सेना के हैलीकॉप्टर से गुंजी पंहुचने पर क्षेत्रीय विधायक, जिलाधिकारी समेत सेना,बीआरओ तथा रंग कल्याण संस्था के सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया।


रक्षा राज्य मंत्री कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब लोग कार से कैलाश मानसरोवर यात्रा कर सकेंगे। क्योंकि सीमा सड़क संगठन द्वारा तेज गति से कैलाश मानसरोवर मार्ग में सड़क के निर्माण कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही इस मार्ग में डामरीकरण भी कर लिया जाएगा, जिस हेतु 60 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर ली गई है


केद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने गुंजी में शिवोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा इस नई पहल शिवोत्सव के आयोजन पर जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस आयोजन से निश्चित रूप से यह साबित हो गया कि यह देश का अंतिम नहीं पहला गांव है। इस आयोजन से यहां के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा,और साथ ही आदि कैलाश व ओम पर्वत के यात्रियों के लिए मार्ग खुल जाएगा।
इससे पूर्व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री द्वारा गुंजी के मनेला में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 तिरंगा के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। जिसमें 75 राष्ट्रीय ध्वज तथा 75 जवान के अतिरिक्त सेना,एसएसबी तथा आईटीबीपी के जवानों ने प्रतिभाग किया।
शिवोत्सव कार्यक्रम के दौरान रंग कल्याण संस्था की ओर से रक्षा राज्य मंत्री एवं अन्य अतिथियों को पगड़ी पहनाकर प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए। रक्षा राज्य मंत्री के साथ सांसद अजय टम्टा व आई. जी. इंटेलिजेंस उत्तराखंड संजय गुंज्याल भी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!