लखीमपुर खीरी।
पवन दीक्षित।
स्कूल गई लापता छात्राओं को पुलिस ने किया बरामद
जनपद लखीमपुर खीरी में थाना निघासन के अंतर्गत स्कूल गई तीन छात्राओं के घर ना पहुंचने से हड़कंप मच गया, जिसकी सूचना परिजनों के द्वारा निघासन पुलिस को दी गई | मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने जांच के लिए टीमें गठित कर दी | पुलिस ने खोजबीन तलाश में छात्राओं को 14 घंटे के भीतर सकुशल गाजियाबाद से बरामद कर लिया | प्रथम दृष्टया प्रकाश में यह आया किन्ही कारणों से छात्राएं अपने परिजनों से नाराज थी | घूमने फिरने के उद्देश्य से चली गई थी