पिथोरागढ़ जिले के सीमांत जौलजीबी में पिछले एक महीने से बीएसएनएल की सेवा बनी मुसीबत
रिपोर्ट नदीम परवेज़
भाई साहब नहीं लगेगा का तमगा लिए भारत सरकार का उपक्रम बीएसएनएल की घटिया सेवा से उपभोक्ता परेसान है | पिथौरागढ़ जिले के सीमांत जौलजीवी मे बीएसएनएल के मोबाइल सिग्नल और इंटरनेट की घटिया सेवा से अजीज आ चुके व्यापार मण्डल ने आंदोलन सुरू कर दिया है | स्थानीय जनता ने व्यापार संघ के नेतृत्व में जोलजीवी में चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया ।
व्यपार संघ अध्यक्ष धीरू धर्मशक्तू ने बताया कि बीएसएनएल मोबाइल टावर की सेवा मे सुधार के लिए सभी क्षेत्र वासियों व व्यापारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध शुरू कर दिया है ।
इस दौरान आंदोलन करियों ने मुख्य सड़क पर धरना प्रदर्शन किया और जुलूस निकाल कर शासन – प्रसासन और सरकार के खिलाफ नारे बाजी की । उन्होने बताया कि जौलजीबी एक धार्मिक व ऐतिहासिक मेला क्षेत्र होने बावजूद शासन व प्रसासन द्वारा इस क्षेत्र की बार बार उपेक्षा की जा रही है धरना स्थल पर सभी पूर्व एवं वर्तमान पंचायत प्रतिनिधि और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के घोषणा की है कि नेटवर्क सेवा बहाल होने तक आंदोलन जारी रहेगा साथ ही कोई हल नहीं होने पर 31 अगस्त ओ भरी तादाद मे तहसील मुख्यलय पर प्रदर्शन किया जाएगा