कृमि मुक्ति के लिए जिले में 1 लाख 10 हजार बच्चों को खिलाई जाएगी 400 एमजी की एल्बेंडाजॉल दवाई। 1 से 2 वर्ष के प्रत्येक बच्चे को दी जाएगी 200 एमजी की खुराक। गुरुवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर जिला टास्कफोर्स की बैठक हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 6 सितंबर से 11 सितंबर तक मनाया जाएगा जिसमें आशा,आंगनबाड़ी और एएनएम के माध्यम से घर घर जाकर 1 से 19 आयुवर्ग के करीब 1 लाख 10 हजार बच्चो को एल्बेंडाजॉल की दवाई खिलाई जाएगी । साथ ही आशा कार्यकत्री एवं एएनएम के माध्यम से उन बीमार बच्चों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी जिन बच्चों को दवाई नही दी जानी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद 6 सितंबर को 12 से 18 आयुवर्ग के बच्चो को दवाई खिलाये जाने हेतु विद्यालयों को चिन्हित कर विद्यालय स्तर पर आशा/आंगनवाड़ी के माध्यम से शिक्षकों से समन्वय करते हुए दवाई खिलाई जाए। इसके अतरिक्त जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम को विटामिन सी व जिंक भी बच्चों को देने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएमओ डॉ केएस चौहान,सीएमएस डॉ एसडी सकलानी, डॉ वीके विश्वास,डॉ सुजाता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।