लगातार 6 दिन की वर्षा ने पिथौरागढ़ मे जन जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है | कही पहाड़ी से बोलदार गिर रहे है तो कही मलवायुक्त पानी घरो मे घुस गया है | एसडीएम अनिल कुमार शुक्ल ने बताया है कि अभी तक दो लोगो कि मौत होने की जानकारी मिली है |धारचूला में लगातार बारिश से ऐलधारा ओर मल्ली बाजार क्षेत्र में लगातार पहाड़ी से गिरा मलवा पानी के साथ घरो में घुसा रहा है ।
हादसे मे नारायण लाल वर्मा के मकान को काफी नुकसान हुआ है । वर्मा के मकान रात भर की वर्षा के बाद किचड से भर गया है । प्रशासन ने तवाघाट लिपूलेख मार्ग में धारचूला से लगे ऐलधारा नामक स्थान पर जेसीबी मशीनों से मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा है ।
धारचूला ऐलधारा क्षेत्र में चार मकान पूरी तरह क्षत्रीग्रसत होगये हैं । जिला प्रशासन द्वारा पूर्व मे ही घर खाली करवा दिये गए थे जिसके चलते बड़ी जन हानी टल गई । प्रशासन ने प्रभावितों की इंटर कॉलेज में व्यवस्था की जा रही है | हादसे के बाद पीड़ित परिवार लगातार डर और खौफ के माहौल में रात काट रहे हे । खोतीला में चट्टान से गिरने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हुई है जिसका शव भी बरामद हो गया है ।
लगातार हो रही वर्षा से जांच ओर राहत कार्य मे रुकावट आयी है । बलवाकोट में एक महिला पशुपति देवी पत्नी श्री हरीश भट्ट की मलवे में दबने की सूचना आ रही है । पुलिस , राज्स्व टीमें मोके में रवाना होगी है । धारचूला तहसील आपदा की दृष्टि से संवेदनशील है । अभी अभी तवाघाट रोड से मलवा हटाते व्कत बोल्डर की चपेट में नवीन सिंह पुत्र गोर सिंह लगभग 30 वर्षीय आ गया जिसकी घटनास्थल में मृत्यु हो गई है ।