श्री केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी।
• श्री केदारनाथ मंदिर पहु़चकर पूजा-अर्चना में शामिल। दुग्धाभिषेक, रूद्राभिषेक।
• आदि गुरु शंकराचार्य जी की समाधि एवं मूर्ति का अनावरण हुआ।
• पुनर्निर्माण कार्यों का अवलोकन
श्री केदारनाथ 5 नवंबर।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पहुंचे श्री केदारनाथ धाम। पूजा में शामिल हुए। आदि गुरु शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण किया। जन सभा को भी संबोधित कर रहे हैं।
जिसका देशभर में सीधा प्रसारण हो रहा है।
इससे पहले आज प्रात: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल ले.ज.(से.नि) श्री गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल व अन्य महानुभावों ने प्रधानमंत्री जी का स्वागत किया। इसके पश्चात प्रधानमंत्री केदारनाथ को रवाना हुए।
प्रधानमंत्री जी केदारनाथ मंदिर में दर्शन को पहुंचे प्रधानमंत्री द्वारा भगवान केदारनाथ की रूद्राभिषेक पूजा हुई।आदि गुरु शंकराचार्य जी की समाधि एवं मूर्ति का अनावरण किया। पुनर्निमार्ण कार्यों का अवलोकन किया। देश को संबोधित कर रहे है जिसका देशभर में सीधा प्रसारण हो रहा है। दोपहर बाद प्रधानमंत्री जी जौलीग्रांट हेतु रवाना हो जायेंगे।