उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले मे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. रेलवे फाटक खुला होने के कारण आलू से लदा ट्रैक्टर क्रॉसिंग पार करते समय अचानक ट्रेन कि चपेट मे आ गया | ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई जबकि ट्राली के परखच्चे उड़ गए.
रेलवे क्रासिंग पर चौकीदार होने के बाद भी एक बड़ा हादसा हो गया | गनीमत ये रही कि इसमे कोई जन हानी नहीं हुई | वही क्रॉसिंग चौकीदार ने अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए बैरियर तोड़ने का आरोप लगाया है | हादसे मे ट्रेन से हुई टक्कर की इतनी भीषण आवाज हुई कि लोग किसी बड़ी आशंका से बड़ी तादाद मे जमा हो गए
मिली जानकारी के अनुसार छेदालाल निवासी गड़ाखेरा अपने ट्रैक्टर से 105 पैकेट आलू एस एन कोल्ड से लेकर आ रहे थे | फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के महरुपुर रेल्वे क्रासिंग के पास पहुचे तो क्रॉसिंग खुली हुई थी जैसे ही चालक क्रासिंग पार करने लगा तभी सामने से ट्रेन आ गई | इस बीच ट्रैक्टर बीच क्रॉसिंग तक पहुच चुका था अचानक हुई इस घटना से ट्रैक्टर ड्राइवर हड़बड़ा गया और खुद की जान बचाने के लिए ट्रैक्टर को छोड़कर कूद गया | सामने से तेज गति से आ रही मालगाड़ी ने ट्राली के परखच्चे उड़ा दिए गए | हादसे के बाद जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गाई . पुलिस सूत्रो ने बताया कि किसी की जान हानि का मामला सामने नहीं आया है.
किसान ने आरोप लगाया कि रेलवे फाटक खुला हुआ था. और रेलवे विभाग ने बाद में अपनी गलती छिपाने के लिए शटर गिराकर तोड़ दिया