उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनावो के बाद गली मुहल्लों में जीत हर के समीकरण के साथ आपसी द्वेष और लड़ने झगड़ने के मामले भी बढ़ने लगे है | प्रयागराज के ग्राम सभा चौकठा तिवारियांन गांव में प्रधान पद के दावेदार ने चुनाव प्रचार करने से रोकने गाली गलोच करने और जन से मारने कि धमकी देने कि तहरीर पुलिस चौकी जेवनिया में दी है |
अंकित तिवारी प्रयागराज
प्रयागराज मेजा थाने के जेवनिया पुलिस चौकी मे ग्राम सभा चौकठा तिवारियांन गांव के रहने वाले सुनील मिश्रा पुत्र विजय शंकर मिश्रा जो की प्रधान पद के प्रत्याशी भी है ने लिखित शिकायत दे कर ये आरोप लगाया है कि चुनाव लड़ने के कारण उन्हें लगातार धमकियाँ दी जा रही है| ग्रामपंचायत के महदाताओं को धमकाया जा रहा है, जिससे उनकी ग्रामसभा में शांतिपूर्व मतदान होता नहीं दिखाई पड़ रहा है| उन्दिहोंने बताया कि 07/04/2021 को राति लगभग 10 बजे में अनुसूचित जाती बस्ती में अपना प्रचार कर रहा था तो वहां छविनाथ पाल निवासी बीरपुर, संजय सिंह निवासी बीरपुर तथा ग्रामसभा के ही शिवकुमार सिंह पुत्र मगन सिंह, मुकेश सिंह,पुत्र शिवप्रताप सिंह,व सात आठ और अन्यलोग आये और मेरे साथ गाली गलौज करने लगे साथ ही धमकी देते हुए कहा कि तुम अपना प्रचार करोगे तो जान से मार देंगे तथा मतदाताओं को भी वोट न डालने के लिए भी कहा रोकने पर मेरे गले को पकड़कर दबा दिया तो मेरे बचाव में मेरे चाचा का लड़का नीरज मिश्रा बचाव बचाव चीखते हुये दौड़ा तो बस्ती के अन्यलोग भी.. तमंचा लहराते हुऐ मुझे जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गये..|
इस सम्बन्ध में चौकी इंचार्ज ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान दो लोगो के बीच विवाद कि सुचना मिली थी किन्तु मौके पर जाँच के बाद इसमें कोई सत्यता नहीं पाई गयी है | हालाँकि चौकी इंचार्ज ये नहीं बता सके कि चुनाव प्रचार का समय रात में कितने बजे तक निर्धारित है |