गंगा भारत कि माँ है और इसे जीवित व्यक्ति का दर्जा देने वाले देश में ही गंदे नाले सीधे गंगा नदी में मिल रहे है और वो भी ठीक उसी स्थान पर जहा लोग श्रधा से स्नान करने आते है | इतना ही नहीं गंगा घात के पास ही कूड़े के ढेर भी लगे हुए है जो देर सबेर गंगा में ही मिलकर उसे प्रदूषित करने का काम करेंगे | प्रयाग राज जिले के मेजा में संवाददाता ankit तिवारी ने मौके ओअर जायजा लिया |
अंकित तिवारी इलाहबाद
जनपद प्रयागराज के सिरसा नगरपंचायत 64 वर्ष के समाजसेवी चटकलाल निषाद ने बताया की नगर पंचायत की आबादी का गन्दा पानी नाले के द्वारा सीधे गंगा नदी मे जा रहा है| हजारों कि संख्या में भक्त रोज गंगा घाट पर स्नान करने आते है| गंगा में सबके सामने मिल रहे गंदे पानी को रोकने के लिए अधिकारियो और नेताओं कि टीम कोई उपाए नहीं निकाल पा रही है ताकि इस नाले के गंदे पानी को गंगा में जाने से रोका जा सके| 30 वर्ष के छतवा निवासी जीतनारायण ने बताया की दूर दूर से हजारों लोग दाह संस्कार के लिए आते है प्रशासन के तरफ से कोई साफ सफाई की कोई बेवस्था नहीं है और न ही गंदगी करने वालो को रोकने के लिए ही कोई इंतजाम किये गए है |
दूरभाष पर SDM मेजा रेनू सिंह ने बताया कि उनकी सज्ञान में ये मामला पहली बार आया है हालाँकि ये नमामि गंगा और गंगा प्रदुषण विभाग से सम्बंधित है फिर भी अपने स्तर से वे इस मामले में जाँच के बाद जरुरी कार्यवाही को अंजाम देंगी |