प्रयागराज _ अपने परिजनो के साथ गंगा नहाने गयी दो मासूम बच्चिया नदी मे डूब गयी है | सूचना के बाद मौके पर पहुची खोज बचाव टीम के गोताखोरो मे एक का शव बरामद कर लिया जबकि दूसरे की तलास जारी है | इस दौरान गोताखोर भी हादसे का शिकार हो गया | पानी के अंदर सर टकराने से गोताखोर भी गंभीर रूप से चोटिल हो गया है |

जनपद प्रयागराज थाना मेजा चौकी जेवनियाँ गांव कनिगड़ा मे सुबह 11 बजे स्थानीय निवासी छोटू की 16 साल की लड़की और बबलू की लड़की दोनों चचेरे बहने थी गंगा में नहाते वक़्त डूब गई | मौके पर चौकी इंचार्ज जेवनियाँ और तहसीलदार भी पहुंच गए | मिली जानकारी के मुताबिक अंजनी का शव गोताखोरो ने निकाल लिया है जबकि दूसरी लड़की का शव अभी नहीं मिला है | रेस्क्यू जारी है | खोज बचाव के दौरान एक दुखद घटना भी घाट गयी है जिसमे शव की तलास कर रहे एक गोता खोर का सर गंगा में अंदर किसी सख्त वस्तु से टकराने के बाद चोटिल हो गया है |
तहसीलदार मेजा गजराज सिंह ने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे कि घटना है जब दोनों लडकीय गंगा नहाने घाट पर गयी थी इस दौरान पैर फिसलने से हादसे का शिकार हो गयी थी | एक शव को बरामद कर लिया गया है जिसका पंचनमा कर पीएम के लिए भेज दिया है जबकि दूसरे शव की अगले दिन फिर से तलास की जाएगी
