उत्तरकाशी : रामलीला मैदान मे हरी घास – पालिका अध्यक्ष की चुनावी घोषणा

Share Now

आखिरकार उत्तरकाशी के रामलीला मैदान को अतिक्रमण से आजादी मिल ही गयी है और न सिर्फ आजादी मिली बल्कि इसमे अब नगर वासियो को हरी घास भी दिखाई देगी | नगर पालिका ने रविवार को इसकी विधिवत सुरुवात कर दी है |

पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल की चुनावी घोषणा

पालिका चुनाव के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के दावेदार के रूप मे काँग्रेस के प्रत्यासी रमेश सेमवाल ने हनुमान चौक मे घोषणा की थी कि उन्हे चुनाव जिताया  तो वे नगर के सिटी हार्ट के रूप मे रामलीला मैदान को पार्किंग से मुक्त कर इसे खेल और सांस्कृतिक गतिविधि और जन सभाओ के लिए ही संरक्षित करेंगे और इसमे हरी घास उगाएँगे  |

चुनाव जीतने के बाद कोरोना काल की  लंबी अवधि मे कई बार सोसल मीडिया पर अध्यक्ष की  हरी घास की घोषणा को मज़ाक मे मीम बनाकर पेश किया गया |

अतिक्रमण से मुक्त हुआ रामलीला मैदान

आखिरकार रामलीला मैदान न सिर्फ अतिक्रमण से मुक्त हुआ बल्कि उसमे अब हरी घास लगने जा रही है | पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने बताया कि मैदान के बीच 100 बाय 65 मीटर पर हरी घास लगेगी और बाकी के हिस्से को खाली रखा जाएगा ताकि उसमे अन्य गतिविधिया मे उपयोग किया जा सके | उन्होने कहा कि 15 दिनो की  सावधानी के बाद ये घास हमेसा के लिए सुरक्षित  हो जाएगी |  बीच के दो महीने घास जरूर सूख  सकती है किन्तु इसकी जड़ हमेसा हरी रहेगी |

पार्किंग न होने से व्यापारी परेसान

उन्होने कहा कि मैदान से पार्किंग हटाकर जिला प्रशासन के सहयोग से जोशीयाड़ा  पक्के पुल  के पास और पूरी खेत के पास नगर मे पार्किंग को विकसित किया जा रहा है |

इसके अलावा चुनाव बाद की  उनकी घोषणा के अंतर्गत उन्हे नगर मे दो रोप वे भी जल्द  लगवाने  है,  जिसके बाद नगर मे पर्यटक और अधिक तादाद मे रुकेगा और नगर वासियो की आमदनी मे इजाफा होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!