80 लाख में को बेचने की थी तैयारी – दुर्लभ प्रजाति के पेंगुलिन के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार: हल्द्वानी

Share Now
  • दुर्लभ प्रजाति के पेंगुलिन के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
    हल्द्वानी|

वन्य जीव संरक्षण का जिम्मा थामे वन महकमे का काम भी पुलिस को करना पड़े तो सवाल उठने लाजमी है | दरअसल वन अधिनियम और वाइल्ड लाइफ एक्ट में वन विभगा को अपने स्तर से मुकदमा दर्ज करने के अधिकार है जबकि IPC के मुकदमे सिर्फ पुलिस ही दर्ज कर सकती है हालाँकि वन महकमा शांति कि नींद सो रहा हो तो पुलिस विभाग सभी मामलो में मुकदमा दर्ज कर सकता है फिर भी मामला दुर्लभ प्रजाति को बचाने का था लिहाजा वन अधिकारी को भी मौके पर बुलाकर वन्य जीव को रेस्क्यू किया गया

हल्द्वानी की मंडी चौकी पुलिस ने वन्यजीव तस्करी के मामले में बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किय्या है जिनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति का जीवित पैंगोलिन बरामद हुआ है। पकड़े गए पांच तस्कर उधम सिंह नगर के जबकि एक मुरादाबाद का रहने वाला है।

पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है। सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंडी चौकी पुलिस ने गोरापड़ाव स्थित सड़क पर घेराबंदी कर जब कार की तलाशी ली तो उसमें एक दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन जीव रखा हुआ था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पैंगोलिन को उधम सिंह नगर के धौरा डाम से पकड़कर ला रहे हैं। दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी डिमांड है जिसको तस्कर बेचने की फिराक में थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 80 लाख रुपये से अधिक की बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से वन्यजीव को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। वही तराई केंद्रीय वन प्रभाग की डीएफओ अभिलाषा सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ वन जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और बरामद पैंगोलिन को जंगल में छोड़ा जाएगा।

प्रमोद साह, सीओ हल्द्वानी
अभिलाषा सिंह, डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!