देहरादून पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर द्वारा अनैतिक व्यापार से संबंधित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून सक्रिय हो गई है । AHTU देहरादून टीम व पटेलनगर पुलिस व ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित NGO एंपावरिंग पीपल, समर्पण संस्थान, जिला विधिक प्राधिकरण सदस्य, व मैक संस्था के सदस्यो द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए दिनांक 03.08 .2022 की शाम को मुखबिर की सूचना पर सहारनपुर रोड पर स्थित स्पर्श स्पा सेंटर एंड सलून पर आकस्मिक चेकिंग के दौरान अनैतिक व्यापार के अपराध में संलिप्त स्पा सेंटर के संचालको द्वारा पीड़ित महिलाओं से अनैतिक व्यापार कराते हुए व अपराध में सम्मिलित अन्य सदस्यों के साथ गिरफ्तार किया गया व 02 पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया । चेकिंग के दौरान स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है l
अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया अभियुक्तगण को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. * दीपक पुत्र अरुण कुमार निवासी मोहित विहार जीएमएस रोड थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष( संचालक)
2. * रंजीता सहगल पत्नी दीपक निवासी मोहित विहार जीएमएस रोड थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष( सह संचालक)*
3. राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी 86 विंग नंबर 3 मिट्टीवेरी थाना प्रेम नगर देहरादून उम्र 30 वर्ष l
4. *कामिल पुत्र ईशाक निवासी मोहल्ला मॉडल टाउन खालापार सिविल लाइन मुजफ्फरनगर यूपी हाल केनियम होम नांगल हाइट कैनाल रोड थाना राजपुर उम्र 50 वर्ष
5. चरणजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय दर्शन सिंह सैनी निवासी अलीगढ़ हाल निवासी 99 A कनॉट प्लेस देहरादून उम्र 48 वर्ष[ रिसेप्शनिस्ट]
स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री , धनराशि बरामद किया गया
पर्यवेक्षण अधिकारी _ श्री अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी
रेड एंड रेस्क्यू टीम
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक हेमंत खंडूरी
A.H.T. U देहरादून
2- महिला उपनिरीक्षक अनीता नेगी A.H.T. U देहरादून
3- हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह A.H.T. U
4- कांस्टेबल धर्मेंद्र A.H.T. U
5- मoकांo रैना रावतA.H.T. U
6- कांo देवेंद्र सिंह A.H.T. U
थाना पटेल नगर पुलिस टीम
1. उप निरीक्षक ओमवीर सिंह चौकी प्रभारी आईएसबीटी पटेल नगर
2. कांस्टेबल हितेश चौकी आईएसबीटी
NGO
1. श्री ज्ञानेंद्र कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंपावरिंग पीपल
2. सुश्री मानसी मिश्रा सदस्य समर्पण संस्था
3. श्रीमती समीना सिद्धकी सदस्य जिला विधिक प्राधिकरण
4.श्री जहांगीर आलम सदस्य मैक् संस्था