उत्तरकाशी – विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत जनपद में गठित उड़न दस्ता एफएसपीटू ने एक लावारिस वाहन कार से लगभग रुपये 72 हजार कीमत की 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़े जाने पर थाना पुरोला में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि एफएसपीटू द्वारा नियमित चैकिंग के दौरान पुरोला क्षेत्रान्तर्गत स्थित मोरी रोड़ पर अंगोडा के पास एक लावारिस वाहन कार स्विफ्ट डिजायर जिसकी संख्या यूके07 डीएम-5510 है से 11 पेटी अवैध शराब सोलमेट ब्लू विहस्की बरामद की। जिसकी कीमत लगभग रुपये 72 हजार है। उड़न दस्ता एफएसपीटू ने 60 /72 आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ थाना पुरोला में एफआईआर दर्ज करवायी है। जिलाधिकारी ने चेतावनी जारी की है कि जनपद में किसी के भी द्वारा नियम विरुद्ध गतिविधियों को अन्जाम न दिया जाय अन्यथा सम्बन्धितों के विरुद्ध इसी प्रकार कार्यवाही की जायेगी।