रायवाला क्षेत्र मे बाईक ने तेजी व लापरवाही से पैदल महिला को टक्कर मार कर गम्भीर रुप से किया गया घायल पर बाईक चालक द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रायवाला पर अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*दिनांक 09.08.22 को रमेश श्री हरीशचन्द्र निवासी ग्राम गौहरीमाफी थाना रायवाला जि0 देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिनांक 8/8/2022 को दोपहर (11से 12 बजे के मध्य) पर बाईक नम्बर UA08G-2462 के चालक अनीष अहमद पुत्र नशीर अहमद निवासी जौनपुर खुर्द थाना लक्सर जनपद हरिद्वार के द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर मेरी माताजी जो फुटपाथ पर पैदल जा रही थी को टक्कर मारकर गम्भीर रुप से घायल कर फरार हो जाने व मेरी माताजी गम्भीर स्थिति में है मेरी माताजी श्रीमती कमला देवी को पुलिस दवारा 108 के माध्यम AIMS ऋषिकेश में भिजवाये जाने के सम्बन्ध में दाखिल किया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर धारा 279,338,भा0द0वि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्त की तलाश हेतु पुलिस का गठन किया गया। तलाश जारी है।