राखी बिडलान ने ऋषिकेश, ज्वालापुर और रानीपुर में किया डोर टू डोर प्रचार, आप प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट

Share Now

हरिद्वार। दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान आज अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान ऋषिकेश ज्वालापुर और रानीपुर विधानसभा पहुंची जहां उन्होंने आप प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर प्रचार करते हुए कई घरों में दस्तक दी और आम आदमी पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया। सबसे पहले राखी बिडलान ऋषिकेश विधानसभा पहुंची जहां उन्होंने आप प्रत्याशी राजे सिंह के साथ मिलकर डोर टू डोर प्रचार करते हुए आम आदमी पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कई महिलाओं से मुलाकात करते हुए उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें महिलाओं संबंधी आम आदमी पार्टी की योजनाओं को बताने का काम किया । उन्होंने महिलाओं को बताया कि कैसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू कर चुकी है ,इसके अलावा उन्होंने अन्य लोगों से मुलाकात करते हुए भी दिल्ली में किए गए विकास कार्यों को जनता को बताया।इसके अलावा उन्होंने पद यात्रा करते हुए रोड शो भी इस विधानसभा में निकाला।
यहां से वह ज्वालापुर विधानसभा पहुंची जहां आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ममता सिंह के साथ मिलकर उन्होंने डोर टू डोर प्रचार करते रोड शो भी निकाला और जनसंपर्क किया और लोगों को आम आदमी पार्टी की सभी नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि, 21 साल से उत्तराखंड की जनता कांग्रेस और बीजेपी को वोट देती आ रही है । लेकिन दोनों ही दलों ने उत्तराखंड के विकास के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन अब समय आ चुका है कि उत्तराखंड के लोगों के सभी सपनों को पूरा किया जाए और उत्तराखंड में भी लोगों को उनके तमाम अधिकार प्राप्त हो सके। उन्होंने आगे कहा कि जनता से मिलकर उन्हें बहुत स्नेह मिला है और उन्हें उम्मीद है कि अबकी बार जनता बदलाव लाते हुए उत्तराखंड में चलने वाली राजनीति को बदलकर दिखाएगी और एक ईमानदार सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देगी इसके बाद वह रानीपुर विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत राय के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी की नीतियां जहां लोगों को डोर टू डोर जाकर बताई तो वही प्रशांत राय को जिताने की रानीपुर विधानसभा की जनता से अपील भी की। राखी बिडलान ने आगे कहा कि आप पार्टी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और अबकी बार 14 फरवरी को जनता आप पार्टी को अपना वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!