ऋषिकेश
डंपिंग ग्राउंड के बाहर खोखे में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग।
अमित कण्डियाल
हरिद्वार रोड स्थित नगर निगम के डंपिंग ग्राउंड के बाहर बने खोखे में अचानक आग लग गई। घटना में खोखे के अंदर रखा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि खोके के अंदर स्पेयर पार्ट्स की दुकान संचालित हो रही थी। घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने भी अपनी अपनी दुकानें खाली करनी शुरू की। हालांकि आग बुझने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली। प्रथम दृष्टया डंपिंग ग्राउंड में लगी आग की वजह से ही दुकान में आग लगने की घटना प्रतीत हो रही है। आग पर काबू पाने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
भरत कुमार ( फायरमैन )